PATNA : दानापुर में गौस पाक रहमतुल्ला अलेह का उर्स और जियारत संपन्न

पटना,दानापुर(अजीत)। खानकाह कादरिया चीरातिया निजामिया, दानापुर, शाहटोली में दो दिवसीय उर्स सोमवार को संपन्न हो गया। सज्जादा नशीन सय्यद शाह अहमद सुल्तान कादरी चिश्ती निजामी अशरफी ने बताया कि गौस पाक रहमतुल्ला अलेह के तर्बर्रूकात की जियारत 700 साल से इस खानहाक में होती आ रही है। वही इस साल भी कार्यक्रम के 6 और 7 नवंबर को हुआ जिसमें बतन के मशहूर उलमा, मसाएख और श्रद्धालु उपस्थित हुए और साथ ही साथ इस कार्यक्रम में खानकाह के सरपरस्त की किताब का विमोचन भी हुआ। जिसका नाम फतेह कादरिया लेखक सय्यद शाह नेहाल उद्दीन कादरी चिश्ती नेजामी अशरफी है। प्रोग्राम सज्जादा नशीं की दुआ पर खत्म हुआ जिसमें हमारे मुल्क और बिहार की खुशहाली के लिय दुआ मांगी गईं। वही सज्जादानशी सैयद शाह अहमद सुल्तान कादरी चिश्ती नेजामी ने बताया कि यह उर्स और जियारत इस खानकाह में पूर्वजों के अनुसार 700 साल से होता चला आ रहा है। तर्बर्रूकात में हजरत गौस पाक रहमतुल्ला अलेह का कमरबंद पाक, खिरका शरीफ, नालाएन मुबारक, कमरबंद वहदत, गौस पाक के रौजे की ईंट मौजूद है। जिसकी जियारत  और दर्शन वह हर साल करवाते हैं।

About Post Author

You may have missed