PATNA : फतुहा में नहाने के दौरान दो युवक गंगा में डूबे, खोजबीन में जुटी एसडीआरएफ की टीम

पटना। राजधानी पटना के नदी थाना क्षेत्र के त्रिवेणी संगम पर शनिवार की सुबह नहाने के दौरान दो युवक गंगा नदी के तेज बहाव के बीच बह गए। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में अफरा- तफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना नदी थाने को दी। सूचना पाकर त्रिवेणी संगम घाट पर नदी थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस ने इसकी सूचना एसडीआरएफ टीम को दी। एसडीआरएफ की टीम सूचना पाकर मौके पर पहुंची और लापता युवकों की तलाश में गंगा नदी में सर्च आपरेशन शुरू कर दिया। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह कंकड़बाग की निवासी पांच दोस्त पटना के नदी थाना क्षेत्र के त्रिवेणी संगम घाट पर स्नान करने गए थे। सभी बराबर पहाड़ स्थित भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए गंगाजल लाने गए थे। इसी दौरान गंगा नदी में नहाने के दौरान शांतनु सिंह डूबने लगा। शांतनु सिंह को डूबता देख उन्हें बचाने के लिए उनका मित्र आशुतोष (35) एवं जयप्रकाश (40) गंगा नदी के तेज बहाव के बीच उतरे। शांतनु सिंह को बचाने के दौरान आशुतोष कुमार और जयप्रकाश गंगा नदी के तेज बहाव के बीच बह गए। आसपास के लोगों ने जब इस घटना को देखा तो वे लोग चीखने-चिल्लाने लगे। इस बीच आशुतोष कुमार और जयप्रकाश गंगा नदी के तेज बहाव के बीच बह गए। इस मामले को लेकर नदी थाना के दारोगा चुनमुन कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि दो लोगों के डूबने की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि इसके लिए एसडीआरएफ की टीम को गंगा नदी में लापता लोगों की खोजबीन के लिए लगाया गया है।

About Post Author

You may have missed