बिहार के 18 जिलों में बारिश के साथ आकाशीय बिजली का अलर्ट, पटना में भी वर्षा की संभावना

पटना। राजधानी पटना समेत बिहार के 18 जिलों में शनिवार को बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट है। पटना, गया, भोजपुरी, नवादा, नालंदा, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, जहानाबाद, शेखपुरा, लखीसराय में आज अच्छी बारिश हो सकती है। बिहार में 22 अगस्त के बाद मानसून एक बार फिर एक्टिव होगा। पिछले 24 घंटे में किशनगंज सबसे गर्म जिला रहा। राजधानी पटना की बात करें तो पटना में आज शनिवार को भी बारिश होने की संभावना है। हालांकि, मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी पटना में बारिश होने की आशंका जताई थी, लेकिन पूरे दिन उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया। मौसम विभाग के आंकड़े के अनुसार एक से 18 अगस्त तक राजधानी में मात्र 140 मिमी बारिश दर्ज की गई है। यह सामान्य से 49 प्रतिशत कम है। तापमान में उतार-चढ़ाव और नमी की मात्रा अधिक होने के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है। बिहार के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। राज्य में उत्तर पूर्वी और उत्तर पश्चिमी भागों में बारिश हो रही है। वहीं दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्व भाग में मौसम फिलहाल शुष्क बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में इस समय साइक्लोनिक सकुर्लेशन बना हुआ है। इसका असर प्रदेश में देखने को मिल रहा है।

About Post Author

You may have missed