कैमूर : विदेशी शराब के साथ दो लोगों गिरफ्तार, 95 बोतल बरामद

कैमूर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद राज्य में शराब का अवैध सेवन और कारोबार चल रहा है। इसी कड़ी में कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रविवार की देर रात समेकित चेकपोस्ट के निकट वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान एक कार को रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान कार से 95 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी। सूत्रों ने बताया कि कार पर सवार पटना जिले के बक्रिम थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर निवासी रवि सपन एवं पियूष रंजन को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है। वही इसके पहले राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 अगस्त को शराब की बुराई पर जनता को सन्देश दे चुके हैं। इसके बावजूद राज्य में शराबबंदी का सख्ती से पालन नहीं हो रहा है। सीएम नीतीश ने कहा था कि जनता की भलाई के लिए शराबबंदी का निर्णय लिया गया था और इसे बरकरार रखा जाएगा।

About Post Author