मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में निर्वाचित दो नए विधायकों ने ली शपथ, सीएम और नेता प्रतिपक्ष भी रहे मौजूद

पटना। बिहार के मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में निर्वाचित दो नए विधायकों को विधानसभा में आज पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने दोनों महिला विधायकों नीलम देवी और कुसुम देवी को विधानसभा की सदस्यता दिलाई। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा समेत कई अन्य मंत्रिमंडल सदस्य मौजूद रहे। इसी के साथ अब बिहार विधानसभा में महिला विधायकों की संख्या 26 से बढ़कर 28 हो गई है। मोकामा में आरजेडी की नीलम देवी ने जीत हासिल की थी, जबकि गोपालगंज में बीजेपी की कुसुम देवी ने जीत का परचम लहराया था। इस दौरान अनंत सिंह की पत्नी और मोकामा विधायक नीलम देवी ने कहा कि मोकामा के लोगों ने एक बार फिर से विश्वास जताया है। वह मोकामा के इलाके की समस्याओं को विधानसभा के पटल पर रखेंगी ताकि उसका निदान हो। मोकामा विधानसभा सीट पर उपचुनाव तत्कालीन आरजेडी विधायक अनंत सिंह की विधानसभा सदस्यता खत्म हो जाने के कारण हुआ था। अनंत सिंह को आर्म्स एक्ट में 10 साल कारावास की सजा हुई थी, जिसकी वजह से उनकी विधायकी चली गयी थी। वही गोपालगंज में बीजेपी विधायक सुभाष सिंह के निधन हो जाने के कारण उपचुनाव हुआ था।

About Post Author

You may have missed