सीतामढ़ी : भारत-नेपाल सीमा पर हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार, सिक्सर समेत 16 राउंड मैगजीन बरामद

सीतामढ़ी। भारत-नेपाल सीमा स्थित सोनबरसा एसएसबी हनुमान चौक पर जवानों ने हथियार के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एसएसबी इंस्पेक्टर अरुण कुमार के नेतृत्व में जवानों ने दोनों बदमाशों को दबोचा। उनके पास से एक पिस्टल, एक सिक्सर के साथ 16 राउंड मैगजीन बरामद किया गया। बदमाशों की बाइक भी जब्त की गई। दोनों बदमाशों में एक शिवहर जिला के पिपराही थाना अंतर्गत कुम्हार धनकौल गांव तो दूसरा परसौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत परशुरामपुर गांव का रहने वाला है। उनके नाम कुम्हार धनकौल गांव के राकेश कुमार पिता इंद्रजीत राय व सीतामढ़ी जिले के परसौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत परशुरामपुर गांव निवासी विजय पासवान के पुत्र विशाल कुमार शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर अरुण कुमार के नेतृत्व में एएसआइ अजय कुमार, रजनीश कुमार मोहन, कांता कुमारी सहित पांच जवान बार्डर पर सोमवार देर शाम वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी बीच करीब आठ बजे नेपाल की ओर से आ रहे बाइक सवारों को भारतीय क्षेत्र में रोका गया। उनकी तलाशी ली जाने लगी। तलाशी में एक के पास से पिस्टल एवं सिक्सर व 16 राउंड मैगजीन बरामद की गई। दोनों बदमाश को जवान बाइक समेत एसएसबी कैंप लेकर आए। कैंप में दोनों से गहन पूछताछ की गई। एसएसबी के अनुसार, दोनों ने अपराध स्वीकार किया। साथ ही एसएसबी पदाधिकारियों ने उनको पुलिस के हवाले कर दिया।

About Post Author