पटना में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, कूरियर कंपनी के डेटा से करते थे ठगी, नेटवर्क की तलाश में पुलिस

पटना। राजधानी पटना में कूरियर कंपनी की वेबसाइट से ग्राहकों का डाटा लेकर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को रविवार देर रात को साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। भूतनाथ रोड स्थित बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में किराया के मकान में छापेमारी कर विनायक कुमार और कुणाल कुमार को पकड़ा। इन दोनों ने सहयोगियों के साथ 50-60 लोगों से करीब 50 लाख की ठगी की है। इनके पास से पुलिस ने 13 मोबाइल और कई दस्तावेज बरामद किए हैं। विनायक नवादा के वारसअलीगंज थाने के कुंभी, जबकि कुणाल शेखपुरा जिले के सुल्तानपुर का रहने वाला है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। दोनों इंटर पास हैं। डीएसपी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि यह गिरोह कूरियर के नाम पर ठगी करता है। ग्राहकों को कॉल कर कहता है कि अगर आपका कूरियर नहीं मिला है तो जल्द पहुंच जाएगा। इसके लिए एपीके फाइल भेजता है। उससे सारी जानकारी लेने के बाद ओटीपी भेजता है। ओटीपी आते ही खाते में सेंध लगा देता है। डीएसपी ने बताया कि साइबर क्राइम पोर्टल पर कई लोगों ने शिकायत की थी कि कूरियर के नाम पर ठगी हो गई है। शिकायत में साइबर अपराधियों के मोबाइल नंबर थे। लोकेशन लिया गया तो भूतनाथ रोड का था। उसके बाद टीम वहां गई और सटीक लोकेशन लेने के बाद दोनों को दबोच लिया। डीएसपी ने बताया कि साइबर अपराधियों से बचने के लिए आप उसकी ओर से भेजे गए किसी लिंक को टच न करें। लिंक में दिए गए एप को डाउनलोड न करें। एपीके फाइल कभी डाउनलोड न करें। एप डाउनलोड करना हो तो प्ले स्टोर से करें।

You may have missed