कैमूर : 45 बोतल शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार, पुलिस ने बाइक भी की जब्त

कैमूर। बिहार के कैमूर में जिलें के रामगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने 45 पीस शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। एक धंधेबाज के पास से पुलिस ने 20 बोतल शराब जब्त करते हुए बाइक को बरामद किया। पकड़ाया शराब धंधेबाज रामगढ़ के इसरी गांव का अशोक शर्मा है। इसके अलावे रामगढ़ पुलिस ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ देवहलिया रोड पर डहरक पुलिस के पास से 25 पीस शराब के साथ रामगढ़ दलित बस्ती के रहनेवाले अवधेश मुसहर को गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि शराब के खिलाफ रामगढ़ पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है। हर दिन शराब धंधेबाजों समेत शराबियों को पकड़ने के लिए थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर अभियान चला रही है। पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे अभियान में शराब धंधेबाज से लेकर नशेड़ी भी पकड़े जा रही है। इसी क्रम में रामगढ़ पुलिस ने एक तरफ जहां अशोक शर्मा को 20 पीस शराब व बाइक के साथ गिरफ्तार किया। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने रामगढ़ दलित बस्ती के रहनेवाले अवधेश मुसहर को 25 बोतल शराब के साथ पकड़ लिया। पकड़े गये दोनों लोगों को पुलिस ने मेडिकल जांच करा आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

About Post Author

You may have missed