भोजपुर में रोड रेज के विवाद में 2 पक्षों में मारपीट, गोली का छर्रा लगने से 5 लोग घायल

भोजपुर। बिहार के भोजपुर जिलें के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के डमरूआ गांव में रविवार की दोपहर रोड रेज के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट व फायरिंग हुई। जिसमें फायरिंग के दौरान छर्रा लगने से एक पक्ष के पांच लोग जख्मी हो गए। वहीं मारपीट दौरान एक किशोरी भी जख्मी हो गई। जिसके बाद सभी जख्मियों को इलाज के लिए पीरो रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जख्मियों में अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, उनकी पुत्री सुनीता कुमारी व उनका चार भतीजा विशाल कुमार,मनीष कुमार,आदित्य कुमार एवं अमन कुमार शामिल है। इधर आदित्य कुमार ने बताया कि उसका चचेरा भाई विशाल कुमार शुक्रवार की शाम बाजार से साइकिल पर सवार होकर वापस घर लौट रहा था। उसी दौरान गांव के ही बाइक सवार दो युवकों द्वारा उसके साइकिल में टक्कर मार दी गई थी। जिसको लेकर दोनों के बीच तू-तू-मैं-मैं एवं हाथापाई भी हुई थी।

वही फायरिंग के दौरान छर्रा लगने से श्रीभगवान कुशवाहा,विशाल कुमार,मनीष कुमार,आदित्य कुमार व अमन कुमार जख्मी हो गए। जबकि मारपीट के दौरान श्रीभगवान कुशवाहा की पुत्री सुनीता कुमारी भी जख्मी हो गई। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पीरो रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जबकि दूसरी तरफ जख्मी आदित्य कुमार ने गांव के ही कृष्णा यादव एवं कामता यादव पर मारपीट एवं कई राउंड फायरिंग करने का आरोप लगाया है। वही घटना की सूचना मिलते ही अगिआंव बाजार थाना इंचार्ज बृजेश कुमार अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच त्वरित कार्यवाई करते हुए फायरिंग की घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

About Post Author

You may have missed