बिहार : जोरदार बारिश से किसानों को मिली थोड़ी राहत, बक्सर में दीवार में दबकर दो लोगों की मौत

पटना। सूखे की मार से परेशान बिहार के लोगों को शुक्रवार को बारिश से थोड़ी राहत मिली है। गया, जहानाबाद, नवादा, नालंदा, पटना, बक्ससर, रोहतास सहित कई जिलों में बारिश हुई है। बक्सजर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकरहसी के समीप तेज आंधी-बारिश के बीच निजी आईटीआई की दीवार गिर जाने से दबकर दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। दोनों मृतक मुफस्सिल थाना के हुकहा के निवासी बताए जा रहे हैं। काफी तेज बारिश के कारण अभी मौके पर पुलिस भी नहीं पहुंच पाई है।
जहानाबाद में मूसलधार बारिश से खिले किसानों को चेहरे खिले
जहानाबाद में दोपहर एक बजे के बाद शुरू हुई मूसलधार बारिश से जहां लोगों ने भीषण गर्मी में राहत की सांस ली, वहीं सबसे अधिक, किसानों के चेहरे खिल उठे। वर्षा नहीं होने से खेतों में लगी धान की फसल पटवन के बिना सूख रही थी। यह देख किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीर खिंच आईं थीं। किसान आसमान की तरफ टकटकी लगाए बैठे थे। शुक्रवार को जैसे ही घनघोर बादल छाया, किसान खुशी से झूम उठे। कई किसान अपने खेतों की ओर निकल पड़े ताकि कियारी को बांधकर खेतों में पानी का ठहराव कर सकें। वही इस वर्ष कमजोर मानसून की वजह से अच्छी बारिश नहीं हो सकी। इसके चलते महज 58 प्रतिशत ही धान रोपनी जिले में हो पाई। 42 प्रतिशत भूमि पर धान की रोपनी नहीं हो पाई। जिले में 58 हजार हेक्टेयर में धान रोपनी का लक्ष्य जिला प्रशासन की ओर से इस बार निर्धारित किया गया था। अब धान रोपने का समय भी निकल चुका है। ऐसे में किसान जिन्होंने थोड़ी बहुत जमीन पर धान की खेती की है उसे ही बचाने में लगे हैं।

About Post Author