ट्विटर ने एक बार फिर शुरू की ब्लू टिक की सेवाएं, आईफोन यूजर्स को देने होंगे 30 फ़ीसदी अधिक पैसे

नई दिल्ली। बीते दिनों ट्विटर और एलन मस्क काफी चर्चे में रहे है। चर्चा का सिलसिला तब शुरू हुआ जब उन्होंने ट्विटर को खरीदा और कंपनी में काम कर रहे टॉप लेवल मैनेजमेंट को काम से निकालना शुरू किया। केवल यही नहीं ट्विटर अधिग्रहण के बाद एलन मस्कने प्लैटफॉर्म पर ब्लू सब्सक्रिप्शन की शुरुआत की लेकिन कुछ ही समय बाद कुछ दिक्कतों की वजह से इसे बंद करना पड़ा। ट्विटर ब्लू सर्विस बंद होने के बाद कंपनी ने इसमें कई तरह के बदलाव किये और अब इसे दोबारा यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया। अगर आप ट्विटर यूजर हैं और आईफोन से ट्विटर एक्सेस करते हैं तो बता दें ट्विटर पर ब्लू टिक सुब्स्क्रिप्शन के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे। अगर आप सोच रहे हैं कि ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के लिए आपको कितने पैसे चुकाने पड़ेंगे तो बता दें, अगर आप ट्विटर को वेब प्लैटफॉर्म से एक्सेस करते हैं तो इसके लिए आपको प्रतिमाह के हिसाब से 8 डॉलर्स चुकाने पड़ेंगे। वहीं, आईफोन यूजर्स के लिए इस सब्सक्रिप्शन फी की कीमत 11 डॉलर्स तय की गयी है। वेब प्लैटफॉर्म से अगर इसकी तुलना करें तो यह तकरीबन 30 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी यह जो अतिरिक्त चार्ज ग्राहकों से वसूल रही है वह ऐप स्टोर से इन-ऐप खरीदारी के लिए टांजेक्शन फीस की भरपाई करने के लिए ले रही है। ट्विटर ने आगे बताते हुए कहा कि यूजर्स सम्बंधित वेबसाइट पर जाकर भी सब्सक्रिप्शन फी का भुगतान कर सकेंगे और ब्लू टिक सुसबक्रिप्शन ले सकेंगे। केवल यही नहीं एंड्रॉइड यूजर्स भी ट्विटर के इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे और आने वाले कुछ ही दिनों के अंदर ट्विटर  एंड्रॉइड ऐप स्टोर पर भी परचेज ऑप्शंस मुहैय्या करा देगी।

About Post Author

You may have missed