सिसोदिया के बाद CM केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ी, शराब नीति मामले में CBI ने पूछताछ के लिए बुलाया

नई दिल्ली। इस वक्त क बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से आ रही है, जहां सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी किया है। सीबीआई ने शराब घोटाले में पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल को बुलाया है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में हुए शराब घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल को समन जारी किया है। 16 अप्रैल को दिल्ली स्थित दफ्तर में सीबीआई की टीम केजरीवाल से पूछताछ करेगी। बता दें कि शराब घोटाले में सीबीआई दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। सीबीआई ने 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इसके बाद जेल में मनीष सिसोदिया से ईडी ने पूछताछ की थी, और ईडी ने भी पूर्व डिप्टी सीएम को गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट से जमानत नहीं मिलने के कारण फिलहाल सिसोदिया जेल में बंद हैं।

About Post Author

You may have missed