पटना में लूट की योजना बना रहे दो लुटेरे गिरफ्तार, एक देसी कट्टा सहित दो कारतूस बरामद

पटना। राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। साथ ही इन अपराधियों ने पर नकेल कसने के लिए भी बिहार पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। वही इसी क्रम में राजधानी में हथियार के बल पर लूटपाट करने से पहले अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दरअसल, यह पूरा मामला पटना के राम कृष्णा नगर थाना इलाके के आईएसबीटी बस टर्मिनल के यात्रियों से जुड़ा है। जहाँ घात लगाकर यात्रियों के सामने को कट्टे और चाकू के बल पर लूटपाट करने वाले 2 बाइक सवार अपराधियों को पुलिस की गस्ती टीम ने वाहन जाँच के दौरान भागने के क्रम में पकड़ा है। वही इस मामले की जानकारी देते हुए राम कृष्णा नगर थानाध्यक्ष जहांगीर आलम ने बताया कि वरिये पुलिस अधीक्षक और पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर इलाके में वाहनों की चेकिंग अभियान की जा रही थी। जिस दौरान पुलिस को देख बाइक सवार अपराधी भागने लगे संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने खदेड़कर अपराधियों को धर दबोचा है। पकड़ में आये अपराधियों में विकाश पांडेय वैशाली निवासी और रवि उर्फ़ रोहित कुमार आलमगंज निवासी के पास से एक देसी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस, एक चाकू और एक घटना कारित करने वाले बाइक को बरामद किया है। बता दे की गिरफ्तार अपराधी पहले भी आलमगंज और मद्य निषेध की करवाई में जेल जा चुके है वहीं। थानाप्रभारी जहांगीर आलम कि मानें तो इलाके के आईएसबीटी बस टर्मिनल के यात्रियों से मोबाईल और रुपयों के लूट की खबर के बाद अपराधियों पर पैनी निगाह पुलिस की बानी हुई थी। वहीं शुक्रवार को घटना कारित करने की मंशा से आये अपराधियों को पकड़ लिया गया है। फिलहाल इन अपराधियों को न्यायिक हिरासत में ले जेल भेजने की कवायद में पुलिस जुटी है।

About Post Author

You may have missed