पटना में गंगा पाथ वे पर लगा भीषण जाम: परेशान हुए श्रद्धालु, दो-दो घंटे से फंसे रहे राहगीर

पटना। छठ महापर्व को लेकर ट्रैफिक रूट में जो बदलाव किया गया है, उसका कोई खास असर सड़क पर नहीं दिख रहा है। जाम के चलते राहगीर और छठ व्रती काफी परेशान हैं। घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। दीघा इलाके के मीनार घाट, पश्चिमी घाट, 92 नंबर घाट के गोलंबर के पास जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है। घाटों पर आने-जाने के लिए व्रतियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। लोग भी लापरवाही बरत रहे हैं, घाटों के ऊपर गंगा पाथ वे पर जैसे-तैसे गाड़ियां खड़ी कर दी है। जाम के चलते काफी परेशानी हो रही है। बीते दो घंटे से जाम में फंसे हैं। अनिसाबाद से छठ घाट पहुंचे दिव्यांशु कुमार ने बताया कि आधे घंटे से जाम में फंसे हैं। आने के समय भी जाम से जूझना पड़ा और जाने के समय भी परेशानी हो रही है। महापर्व को लेकर पटना जिला प्रशासन की ओर से ट्रैफिक रूट में काफी बदलाव किया गया है। ताकि जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो, बावजूद इसके आज खरना के दिन से ही सड़कों पर अव्यवस्था उत्पन्न हो गई है। गंगा पाथ वे के कुछ-कुछ जगहों पर जाम की समस्या है। हालांकि ट्रैफिक पुलिस जाम को छुड़ाने के लिए अपनी ओर से भरसक प्रयास कर रही है।

About Post Author

You may have missed