बीपीएससी का सर्वर हुआ शुरू: मेंटेनेंस के कारण 36 घंटे से था बंद, अभ्यर्थी करें आवेदन

पटना। बीपीएससी का सर्वर मेंटेनेस के कारण 18 नवंबर से लेकर 20 नवंबर के बीच बंद था। जिसके कारण से अभ्यर्थी ना ही शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर पा रहे थे और न ही किसी भी परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पा रहे थे। मेंटेनेंस के बाद वापस से सर्वर आज से चालू हो गया है।शिक्षक भर्ती परीक्षा फेस 2 में शुक्रवार शाम तक मध्य, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षक श्रेणी में लगभग 6 लाख के करीब अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। वहीं 3.46 लाख अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन फॉर्म भी भर दिया था। इनके अतिरिक्त प्राथमिक शिक्षकों के लिए 13085 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया।बीपीएससी का सर्वर मेंटेनेंस के कारण 18 नवंबर की रात 8 बजे से 20 नवंबर के रात 8 बजे तक यानी 36 घंटे तक बंद रहा। इसके कारण दूसरे चरण की प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए रजिस्ट्रेशन, शुल्क भुगतान और आवेदन की प्रक्रिया बंद रही। जबकि मध्य, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी बंद रही। इसके साथ ही इस अवधि के दौरान अभ्यर्थी 32वीं न्यायिक सेवा मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा का एडमिट कार्ड भी डाउनलोड नहीं कर पा रहे थे।

About Post Author

You may have missed