मुंगेर के डीजे संचालक की इलाज के दौरान पटना में मौत, शराब माफिया ने मारी थी गोली

मुंगेर/पटना। मुंगेर में डीजे संचालक की शनिवार को इलाज के दौरान पटना के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। उसे पांच दिन पहले अवैध शराब माफिया ने पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाकर घर के पास ही गोली मार दी थी। इलाज के दौरान आज अचानक मौत हो जाने के बाद परिजनों में कोहरा मच गया है। बीते 15 नवंबर सोमवार की देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र के शादीपुर के रहने वाले डीजे संचालक एवं डीजे का सामान बेचने वाले 43 वर्षीय संजय कुमार अपने घर के पास ही अपनी दुकान बंद कर घर वापस लौट रहे थे। तभी एक शराब माफिया ने उसे गोली मार दी। गोली संजय के कंधे में लगी थी। जिससे वह घायल हो गया था। स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में इलाज कर रहे चिकित्सकों ने उसकी प्राथमिक इलाज कर उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया था। फिर उसे मुंगेर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां दो दिनों की इलाज के बाद उसकी स्थिति और गंभीर हो गई। तत्पश्चात उसे पटना रेफर कर दिया था। जहां इलाज के दौरान पारस हॉस्पिटल में मौत हो गई। कोतवाली थाना अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि संजय कुमार की गोली लगने के बाद पटना में इलाज के दौरान के देर रात डीजे संचालक की मौत हो गयी। शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। घटना में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। किसी भी सूरत में आरोपी बख्से नहीं जाएंगे।

About Post Author

You may have missed