बिहारशरीफ में शांति बहाली के लिए हिंदू और मुस्लिम समुदायों ने निकाला सद्भावना मार्च, आपसी भाईचारे के लिए उठाया कदम

नालंदा। बिहारशरीफ में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओ के बीच स्थानीय नेता सियासत से ऊपर उठाकर शांति बहाल करने के प्रयासों में जुट गए हैं। मंगलवार को बिहारशरीफ में हिंसा प्रभावित इलाकों में स्थिति में सुधार होने पर जिले के सभी दलों के नेताओं, सभी धर्मों के दिग्गजों और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से सद्भावना मार्च निकाला. इस सद्भावना मार्च के दौरान प्रशासन ने लोगो से आपस में प्रेम और भाईचारा बनाये रखने की अपील की है। जिला प्रशासन को यह कहते हुए भी सुना गया कि बिहार शरीफ में सभी शरीफ बनकर रहेंगे। और किसी भी तरह की अफवाह पर विश्वास नहीं करेंगे। इस बीच बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि इस मार्च में सभी राजनीतिक नेता और शहर के सभी लोग शांति मार्च में शामिल हो रहे हैं और इससे उद्देश्य देना चाहते हैं कि आपस में प्रेम रखें और यही प्रेम एवं भाईचारा समाज को आगे बढ़ा सकता है। सद्भावना मार्च में मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, मुख्यमंत्री के परामर्शी मनीष कुमार वर्मा, कमिश्नर कुमार रवि, आईजी राकेश कुमार राठी, जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा के अलावा जिले के सभी दलों के नेताओं, वार्ड पार्षदों और शहरवासियों ने हिस्सा लेकर शांति व्यवस्था बहाल करने की लोगों से अपील की। इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों के कारण शहर को बदनाम किया गया है । हम लोगों से अपील करते हैं कि जिला प्रशासन की ओर से बहाल किए जा रही शांति व्यवस्था में सहयोग करें और कानून का पालन करें। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के कहने पर मंगलवार दोपहर 2 बजे तक सभी दुकानों को खोलने का निर्देश दिया गया है । इसी तरह शहर के हालात ठीक रहे तो जिस तरह से सामान्य दिनों में दुकानें खुलती थी उसी तरह फिर से खुलेंगी।

About Post Author