मोदी ने 9 सालों में बिहार के लिए एक भी बैठक नहीं की और फिर भी हमलोग भाजपा को वोट कर रहे : प्रशांत किशोर

  • सारण में प्रशांत किशोर बोले- मोदी ने बिहार का विकास तो क्या उसके लिए एक बैठक भी नहीं की

सारण। जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण में आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि लोग मुझसे कहते हैं कि मोदी जी आ जाएंगे तो बिहार सुधर जाएगा। लेकिन 2014 तक आधा से ज़्यादा बिहार मोदी जी को नहीं जानता था। प्रशांत किशोर ने ही मोदी जी का प्रचार किया था। आज सब मोदी जी के भक्त हो गए हैं। उनको वोट देते हैं और हम से कहते हैं कि आपको पता है मोदी जी से ही देश का कल्याण होगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि मोदी जी ने बिहार का विकास किया, ये बात छोड़ दीजिए। मोदी जी के आने से बिहार को फ़ायदा हुआ या नहीं ये भी छोड़ दीजिए। मोदी जी के आने से सिलेंडर 1250 रुपए और पैट्रोल 100 हो गया, ये बात भी छोड़ दीजिए। जितने भी मोदी जी के समर्थक है उन सब को खुली चुनौती है कि पिछले 9 सालों में मोदी जी ने अगर बिहार के लिए एक भी बैठक की है तो उस बैठक की खबर दिखा दीजिए, हम भी मोदी जी का झंडा लेकर चल देंगे। प्रशांत किशोर ने कहा पिछले 9 सालों में मोदी जी ने बिहार के लिए एक बैठक तक नहीं की है। फिर भी हम लोग जाकर भाजपा को वोट दे रहे हैं तो बिहार की दुर्दशा कहां से सुधरेगी।

About Post Author

You may have missed