बिहार के लिए काल बनी आंधी-पानी : प्रदेश में 25 लोगों की मौत; बिजली और हवाई सेवा रही बाधित

पटना। बिहार में गुरुवार को 34 जिलों में बारिश हुई। आंधी-पानी से कई पेड़ गिरे तो वहीं पटना के मनेर में छह नावें डूब गईं। हालांकि नाव डूबने से किसी की जान नहीं गई। नाव पर सवार मजदूरों ने तैर कर जान बचा ली। प्रदेश में 60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चली आंधी और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। खासकर उत्तर बिहार, पूर्व बिहार व कोसी-सीमांचल में ज्यादा असर दिखा। राज्य में इस दौरान अलग-अलग जगहों पर विभिन्न घटनाओं में 25 से 27 लोगों की मौत की खबर है। मरने वालों में मुजफ्फरपुर के पांच ,भागलपुर के चार लखीसराय और सारण के तीन-तीन, मुंगेर के दो जमुई ,बेगूसराय, बांका, पूर्णिया नालंदा, जहानाबाद और अररिया के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।
आंधी-पानी के कारण बिजली और हवाई सेवा रही बाधित
आंधी-पानी के बीच पटना समेत कई जिलों में पेड़ और बिजली के पोल गिर गए। रेल यातायात के साथ पटना में 20 मिनट तक हवाई सेवा बाधित रही। वहीं, भागलपुर-जमालपुर रेलखंड, किऊल-जमुई रेलखंड और खगड़िया-हसनपुर समस्तीपुर रेल रूट पर रेल यातायात बाधित रहा।

About Post Author

You may have missed