राबड़ी आवास पर जारी छापेमारी के बीच राजद समर्थकों का जोरदार हंगामा, सीबीआई और बीजेपी के विरोध में लगे नारे

पटना। केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने लालू यादव से जुड़े 17 ठिकानों पर छापेमारी) की है। बताया जा रहा है कि लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के पटना, गोपालगंज और दिल्ली स्थित जगहों पर ये छापेमारी की जा रही है। सीबीआई ने शुक्रवार सुबह एक साथ यह कार्रवाई शुरू की। सीबीआई ने ये कार्रवाई भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में की है। वही खबर सुनते ही आरजेडी विधायक समेत बड़ी संख्या में लोग बड़ी आवास पहुंचने लगे। उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है। आरजेडी विधायकों का कहना है कि बीजेपी ने जानबूझ कर परेशान कर रही है। इस दौरान राबड़ी आवास पर जुटे आरजेडी विधायकों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। दलाली बंद करने का नारा लगाया है। फिलहाल राबड़ी आवास पर उइक की छापोमारी चल रही है।
राबड़ी आवास पर छापेमारी जारी, 7 सदस्यीय टीम कर रही कार्रवाई
पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आवास पर भी छापेमारी जारी है। आवास के अंदर सीबीआई के अफसर कार्रवाई कर रहे हैं। बताया जाता है कि 7 सदस्यीय टीम इस कार्रवाई में शामिल है। इसमें पुरुष और महिला दोनों अधिकारी शामिल हैं। अंदर किसी को भी जाने से रोक दिया गया है। ये रेड सुबह से जारी है। गौरतलब है कि चारा घोटाला मामले में हाल ही में जमानत पर जेल से रिहा हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल लालू प्रसाद यादव इन दिनों दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के यहां हैं। सीबीआई की टीम ने दिल्ली में मीसा के आवास, पटना में राबड़ी देवी के आवास सहित कई अन्य ठिकानों पर छापेमारी की है।

About Post Author