तिब्बत बने स्वतंत्र देश : बोधगया में यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा- तिब्बत की आजादी का अर्थ भारत की पूर्ण सुरक्षा

  • चीनी की दमनकारी नीति से तिब्बती ही नहीं चीनी जनमानस भी परेशान : ट्रासी वांग्गु

गया। बिहार के गया जिलें में तिब्बत की आजादी के लिए सोमवार को बोधगया स्थित सिक्किम टेंपल गेस्ट हाउस में तिब्बती युवक कांग्रेस मेन पार्ट सरगुजा की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही जिसमें मौजूद तिब्बती यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ट्रासी वांग्गु ने कहा कि शी जिनपिंग के तानाशाही से विशिष्ट तिब्बती सांस्कृतिक पहचान को संकट उत्पन्न हो गया है। वही उन्होंने कहा की चीन की कठोर नीतियों के बलपूर्वक कार्यान्वयन के माध्यम से अभूतपूर्व हमले हो रहे हैं। वही उन्होंने कहा की तिब्बत के मूल आबादी पर चीन द्वारा बसाया गया आबादी है। हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तिब्बत की आवाज बुलंद करने और तिब्बत के अंदर महत्वपूर्ण मानवाधिकारों की स्थिति को संबोधित करने का आग्रह कर रहे हैं। वही उन्होंने कहा कि हाल ही में तिब्बतियों के सहमति के बिना भिक्षुओं की बलपूर्वक बेदखली, मठों के विध्वंस और तिब्बती संचालित स्कूलों को बंद किया गया है। मठ वासी संस्थानों और स्कूलों में उच्च तकनीकी उपकरण स्थापित किए गए हैं। वही उन्होंने कहा की तिब्बत की आजादी का अर्थ भारत की पूर्ण सुरक्षा है। वही इस बात पर भारत सरकार को ध्यान देनी चाहिए। खासकर देश के मौजूदा PM नरेंद्र मोदी से इस बात की उम्मीद है कि उनके मजबूत नेतृत्व में तिब्बत की आजादी की बात अंतरराष्ट्रीय मंचों पर रखी जाएगी। वही उन्होंने कहा की हम लगातार भारत सरकार से पत्राचार कर रहे हैं। हम तिब्बती ही नहीं चीनी जनमानस वहां के राष्ट्रपति की दमनकारी नीति के शिकार हैं। उनके कब्जा करने की नीति का हम घोर विरोध करते हैं और भारत सरकार से हमें काफी उम्मीद है कि मानव अधिकारों की रक्षा के लिए हमारी आवाज को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर रखें।

About Post Author

You may have missed