पटना में कोरोना ने दी दस्तक : बैंकाक से आये युवक संक्रमित, दलाईलामा के आयोजित समारोह में शामिल होने आये थे बिहार

पटना। बिहार में कोरोना की चौथी लहर की आशंका के बीच हाट स्पाट बने गया जिले से बैंकाक निवासी एक संक्रमित पटना आ गया है। वही इस कोरोना संक्रमित को वीवो कंपनी के एक अपार्टमेंट स्थित गेस्ट हाउस में ही आइसोलेट कर दिया गया है। बता दे की कोरोना की चौथी लहर की आशंका के बीच हाट स्पाट बने बिहार के गया जिले से बैंकाक निवासी कोरोना संक्रमित पटना आ गया। वही अब ऐसे में एक बार फिर से बिहार के लोगों को कोरोना का डर सताने लगा है। वही गया के सिविल सर्जन से आनन-फानन में मिली सूचना के बाद पटना की सर्वेलांस टीम उसकी खोजबीन में लग गई थी। उसके मिलने के बाद संक्रमित को वीवो कंपनी के एक अपार्टमेंट स्थित गेस्ट हाउस में ही आइसोलेट कर दिया गया। बता दे की संक्रमित व्यक्ति वीवो कंपनी में एक अधिकारी हैं। वह दलाईलामा के आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए बिहार आए थे। वही उन्हें पटना से बैंकाक दिल्ली होकर जाना था। सिविल सर्जन डॉ। केके राय ने बताया है कि संक्रमित के संपर्क में आए सभी लोगों को कोरोना जांच करवा लेने की सख्त हिदायत दी गई है।

About Post Author

You may have missed