एक्यूप्रेशर के माध्यम से हर व्यक्ति रह सकता है स्वस्थ : अनिल

पटना। भाग दौड़ की जिंदगी में स्वास्थ के प्रति जागरूक रहना हर व्यक्ति का कर्तव्य है। स्वस्थ रहने का मंत्र मानव के हथेलियों में ही मौजूद है, उसे सक्रिय कर व्यक्ति स्वयं को सहज ही ठीक कर सकता है। एक्यूप्रेशर के माध्यम से कोई भी व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है। उक्त बातें नेशनल एक्यूप्रेशर एसोसिएशन सह नेशनल इंस्टिच्यूट आफ अल्टरनेटिव मेडिसीन एंड रिसर्च सेंटर द्वारा आयोजित 8वें राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन भाषण के दौरान जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा।
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं उनके प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही दूरदराज से सम्मेलन में आए लोगों को यह विश्वास दिलाया कि अगर लोगों में एक्यूप्रेशर के प्रति जागरूकता हो तो किसी भी बीमारी का इलाज एक्युप्रेशर द्वारा किया जा सकता है। वहीं संस्था सचिव प्रिया प्रियदर्शनी ने सभी को स्माइल मेडिटेशन के लाभ एवं प्रक्रिया से अवगत कराया गया। सम्मेलन में बिहार तथा आसपास के लगभग 500 एक्युप्रेशर चिकित्सक एवं नेशनल इंस्टिच्यूट के छात्र-छात्राएं मौजूद थे, जिनमें प्रमुख रूप से सुनील कुमार, अरूण कुमार, किरण कुमारी, रेखा कुमारी, रूबी कुमारी, मंतोष कुमार, निखिल कुमार, सुजाता सिंह, धनेश चंद्र धौर्य ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

About Post Author

You may have missed