सावन की अंतिम सोमवारी को पटना में उमड़ा भक्तों का सैलाब, मंदिरों में हर-हर महादेव के जयकारे की रही गूंज

पटना। आज सावन की आखिरी सोमवारी और एकादशी दोनों है। ऐसे में इस दिन का महत्व और बढ़ गया है। कहते हैं कि इस दिन भगवान शिव की सच्चे मन से आराधना करने वालों की मनोकामना पूर्ण होती है। इस बीच पटना के शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने बताया कि बाबा भोले का कृपा हमेशा भक्तों पर बनी रहती है। सारे शिव भक्तों को भगवान शिव को लेकर जो आस्था है पूजा है और श्रद्धालुओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। ऐसे में सोमवार को शिव जलाभिषेक कर भगवान शिव पर फूल बेलपत्र चढ़ाने और जलाभिषेक करने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ था। श्रद्धालुओं के चेहरे पर काफी हर्षोल्लास देखा जा रहा है।

वही मान्यता है कि पूजा पाठ एवं व्रत करने से भगवान शिव अपने भक्तों पर प्रसन्न होते सोमवारी व्रत करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। माता पार्वती ने शिव को प्राप्त के रूप में प्राप्त करने के लिए सोमवार का व्रत किया था। सोमवार के व्रत का शिव की आराधना और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए विशेष महत्व माना जाता है। आखिरी सोमवारी मंदिर को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है। मंदिरों में चहल-पहल देखी जा रही है। वहीं लड़कियों ने बताया सोमवारी का व्रत रखने से अच्छे वर की प्राप्ति होती है।

About Post Author

You may have missed