बिहार में मचे सियासी उथल-पुथल के बीच जीतनराम मांझी का बड़ा बयान, बोले- हम नीतीश कुमार के साथ हैं और साथ रहेंगे

  • मांझी बोले- एनडीए में कोई टूट नहीं, और ना किसी प्रकार के टूट की कोई संभावना है

पटना। बिहार में मची सियासी उथल-पुथल के बीच हर पार्टी की ओर से अलग-अलग बयान आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर हर पार्टी बैठक भी करने जा रही है। जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा बैठक करने वाली है। इसको लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है। चर्चा यह भी है बिहार के सियासी जगत में बहुत जल्द कुछ बड़ा हो सकता है। इसी बीच हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मंझी का बयान सामने आये है, उनका कहना है कि कुछ भी हो जाए वे सीएम नीतीश के साथ रहेंगे। एनडीए की सरकार गिरने के सवाल पर जीतनराम मांझी ने कहा कि एनडीए में कोई टूट नहीं है और ना ही किसी प्रकार के टूट की कोई संभावना कही है। जैसे गठबंधन में थे, वैसे रहेंगे। बीजेपी के नेता बोल रहे हैं कि सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार में सरकार चल रही है। सीएम नीतीश को सारे लोग समर्थन दे रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश क्या एक्शन लेंगे, हमलोग कुछ नहीं कह सकते हैं।

वही उन्होंने ने कहा की एनडीए में शामिल होने से पहले हमने कहा था कि हम एनडीए में शामिल हो रहे हैं, लेकिन सीएम नीतीश के साथ हैं। अगर कुछ भी होता है तो हम सीएम नीतीश के साथ रहेंगे। गौरतलब है कि बिहार में सियासी हवा अचानक से बदल गई है। भाजपा को छोड़कर शेष सभी दलों के विधायकों और सांसदों की अगले 48 घंटे में पटना में बैठक होनी है। खासकर जदयू सांसदों की मंगलवार को होने वाली बैठक काफी अहम है। जिसके लिए अभी से ही कयासबाजी लगने लगी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ बड़ा निर्णय लेंगे।

About Post Author

You may have missed