बिहार : पटना के आभूषण दुकानों में चोरी करने वाला गिरोह का खुलासा , एक ही परिवार के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पटना। बिहार की राजधानी पटना में आभूषण दुकानों में चोरी की वारदातों में इजाफा होने के बाद पटना पुलिस ने चोरों के एक बड़े गिरोह को गिरफ्तार कर कई मामलों का खुलासा किया है। वही बता दे की पुलिस के हत्थे जो चोरों का गिरोह चढ़ा है वे एक ही परिवार से जुड़े हैं। वही बताया जा रहा है की ये लोग अंतरराज्यीय चोर हैं और बेतिया मूल के हैं। वही पटना पुलिस ने चोरी की इन घटनाओ को अंजाम देने वाले 8 सदस्यीय गिरोह को सरगना सहित गिरफतार किया है। वही पटना SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो ने सोमवार को बताया कि फुलवारी, दानापुर, सगुनामोर, अगमकुआं , शास्त्रीनगर, बेउर थाना क्षेत्र में चोरी की कई घटना हुई थी। जिसके पड़ताल के लिए पुलिस ने एक दल का गठन किया था। वही पुलिस की जांच में अपराधियों का मोबाईल लोकेशन नार्थ बिहार का मिला। SSP ने बताया की बेतिया जिले के रहने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया गया है। जिनमे सितम्बर मिया उर्फ़ डॉक्टर साहब, अली अहमद, फिरदौस, शाहरुख सभी बेतिया के बेसबरिया का रहने वाला है। यह जगह आपराधिक गतिविधियों के लिए काफी कुख्यात है।

About Post Author

You may have missed