मुंगेर : साधु का रूप धरकर बसहा बैल के साथ तीन मुस्लिम युवक गिरफ्तार, कल वैशाली से भी हुई थी गिरफ्तारी

  • सभी युवक यूपी के रहने वाले, जांच में जुटी पुलिस

मुंगेर। बिहार के मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के अधीन तीन संदिग्ध मुस्लिम युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सभी साधु का वेश धारण कर भिक्षा मांगते पकड़े गए हैं। पकड़े गए तीनो युवक उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रहने वाले हैं। वही पूछताछ में इन तीनों साधु के वेष धारण किए संदिग्ध युवक हिंदू नहीं हैं। इसके पहले रविवार को वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र के कदम घाट पर बसहा बैल लेकर भिक्षाटन करते 6 मुस्लिम युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने यह गिरफ्तारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सूचना पर की। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रहने वाले सभी छह संदिग्ध युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। ये बसहा बैल के साथ साधु का वेश धारण कर भिक्षाटन कर रहे थे। पकड़े गए सभी संदिग्ध युवक मुस्लिम समुदाए के हैं और नाम बदल कर बता रहे थे।

जानकारी के अनुसार मुंगेर के अनुमंडल कार्यालय के समीप रानी सागर गांव में कुछ युवक बसहा बैल लेकर भिक्षाटन कर रहे थे। खड़गपुर पुलिस को दी गई। एसआई कौशलेंद्र कुमार सदलबल रानी सागर गांव पहुंचकर तीनों संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए खड़गपुर थाना लाई। जहां तीनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस तीनों संदिग्ध से उनका वेरिफिकेशन कर रही है। बताए गए पता के आधार पर पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सभी युवक साधु बनकर कई दिनों से खड़गपुर प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण और शहरी इलाके में भीख मांगते थे।

About Post Author

You may have missed