बक्सर में श्राद्ध के दौरान एक ही परिवार के तीन बच्चे गंगा में डूबे, मचा हड़कंप

बक्सर। बिहार के बक्सर जिले में पर गंगा नदी में स्नान करने के दौरान एक ही परिवार के 4 लोग डूब गए। वहीं, इस घटना में 3 बच्चों की मौत हो गई। इधर, घटना के बाद से ही परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। घटना जिले के मुफसिल थाना इलाके के लक्ष्मीपुर कृतपुरा गांव की है। बताया जा रहा है कि लक्ष्मीपुर गांव निवासी संजय मिश्रा की मां के दसवें कार्यक्रम में घर के लोग और रिश्तेदार गंगा घाट पर गए हुए थे। इसी दौरान 4 बच्चे मुंडन कराने के बाद गंगा में नहाने करने के लिए चले गए। तभी स्नान के दौरान नदी के तेज बहाव में पैर फिसलने से सभी गंगा नदी में डूबने लगे,  जिन्हें परिवार के लोगों ने तुरंत गंगा से बाहर निकाला। वहीं, इसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने 3 बच्चों को मृत घोषित कर दिया और एक बच्चे का इलाज चल रहा है। सभी बच्चों की उम्र 14 से 20 साल के बीच बताई जा रही है। मृतकों में संजय मिश्रा का बेटा सत्यम  मिश्रा (14 ), उनका भतीजा प्रियांशु मिश्रा (10) और विकास (20) शामिल हैं। बता दें कि विकास अपने ननिहाल में आया हुआ था।  इधर, घटना के बाद से ही परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

About Post Author