तेलुगु अभिनेता कृष्णा का पार्थिव शारीर पंचतत्व में विलीन, लाखों फैन ने दी नम आंखों से श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। तेलुगु अभिनेता कृष्णा का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ बुधवार को किया गया। बता दे की उनका अंतिम संस्कार हैदराबाद के जुबली हिल्स में स्थित महाप्रस्थानम क्रिमेटोरियम में किया गया। वही इस अवसर पर कई लोकप्रिय कलाकार और लीडर उपस्थित थे। वही बड़ी संख्या में अपने चहेते अभिनेता को भावभीनी श्रद्धांजलि देने लोग भी उमड़े थे। वही इस दौरान तेलंगाना के गवर्नर तमिलसाईं सौंदर्याराजन, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी, तेलुगु अभिनेता एन बालाकृष्णा और भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय कुमार भी उपस्थित थे। वही इस अवसर पर सभी ने कृष्णा को श्रद्धांजलि भी दी। अपने चहेते अभिनेता को अंतिम श्रद्धांजलि देने बड़ी संख्या में फैंस भी उपस्थित थे। सभी की आंखें आंसुओं से नम थी।
कृष्णा तेलुगु अभिनेता महेश बाबू के पिता थे
बता दे कि कृष्णा तेलुगु अभिनेता महेश बाबू के पिता थे। वही उन्होंने पहली बार सिनेमास्कोप को फिल्मों में उपयोग किया था। इसके अलावा वह पहली बार काऊबॉय श्रेणी की फिल्में बना चुके थे। उनका करियर 5 दशक से भी लंबा रहा है। उनकी काफी बड़ी फैन फॉलोइंग थी। वह अक्सर अपने फैंस से बातचीत भी करते थे। वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके है।

About Post Author

You may have missed