पटना एयरपोर्ट पर नहीं हो रही कोरोना की जांच, बनाए गए काउंटर से स्वास्थ्यकर्मी गायब

पटना। देश के अन्य शहरों में कोरोना के बढ़ते केस के मद्देनजर बिहार में भी सतर्कता बरती जा रही है। बिहार में अभी तक 3 केस मिले हैं। इन तीनों की ट्रैवल हिस्ट्री है। लिहाजा, पटना आने वालों पर नजर बनाए रखने का आदेश जारी किया गया था। कोरोना के रोकथाम के लिए एडवाइजरी जारी की गई थी। पटना, गया और दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरने वाले यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग होनी थी। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने यह निर्देश दिया था। लेकिन पटना एयरपोर्ट किसी तरह की कोई जांच नहीं हो रही है। एयरपोर्ट के गेट पर काउंटर तो बना है लेकिन जांच करने वाले कर्मी वहां मौजूद नहीं हैं। एयरपोर्ट पर मौजूद कर्मियों ने बताया कि जांच करने वाले कर्मी आते हैं लेकिन आज अब तक नहीं आए है। कोरोना के नए वैरियंट जेएन-1 से डरने की जरूरत नहीं है। सतर्क रहने की जरूरत है। संक्रमित होने पर सिर्फ सर्दी-खांसी की शिकायत हो रही है। बुखार नही आ रहा है। गर्भवती महिला और बच्चों को भी अधिक सावधान रहना है। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें। घर से बाहर निकलें तो मास्क जरूर पहनें। कुछ देर के अंतराल पर साबुन से 20 सेकंड तक हाथ धोना या नियमित सेनेटाइज करते रहना चाहिए। सर्दी-खांसी जैसे लक्षण मिले तो जांच जरूर करा लें। निर्देश के बावजूद एयरपोर्ट पर बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस मामले पर कुछ बोलने से बचते नजर आएं।

About Post Author