तेजस्वी यादव पहुंचे पीएमसीएच, घायल विधायकों से मिलें,सरकार की तीव्र निंदा

पटना।गत 23 मार्च को बिहार विधानसभा में पुलिस के बर्बरता पूर्वक की गई पिटाई से घायल राजद विधायकों से मिलने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना के पीएमसीएच अस्पताल पहुंच गए। तेजस्वी यादव ने पीएमसीएच अस्पताल पहुंचकर घायल विधायकों से मुलाकात की तथा उनका कुशलक्षेम पूछा। पीएमसीएच पहुंचकर तेजस्वी यादव जहानाबाद के मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतीश कुमार दास से मिलें। उन्होंने सतीश कुमार दास से उस दिन की हुई घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।उनके जख्मों को देखा तथा उन्हें सांत्वना प्रदान किया।इस दौरान विधायक सतीश कुमार दास ने बताया कि उन्हें पुलिसवालों ने बूट से मारा था। पुलिसकर्मियों के द्वारा बूट से मारने के वजह से उनके चेस्ट और सिर में चोट लगी है। विधायक सतीश कुमार दास को आंतरिक चोटें पहुंची हैं। उनका इलाज चल रहा है बताया जाता है कि बूटों चोट की वजह से उनके छाती में आंतरिक जख्म हो गया है। घायल विधायकों से मिलने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार की जमकर निंदा की।उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के सारे पर विधायकों के साथ इतना बर्बर कृत्य को अंजाम दिया गया है।उन्होंने कहा कि वे हारने-डरने वालों में से नहीं हैं।उन्होंने कहा कि सरकार को अंजाम तक पहुंचाने तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी।

About Post Author