होली के दिन भी बिहार में होगा शिक्षकों का प्रशिक्षण; छुट्टी रद्द, 30 तक होगा कार्य

पटना। राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले कक्षा एक से पांच तक के 20 हजार शिक्षकों को होली की छुट्टी रद्द कर दी गई है। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने इन शिक्षकों को 25 से 30 मार्च तक विशेष प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है। एससीईआरटी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है ये शिक्षक 25 मार्च से विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। यह प्रशिक्षण 30 मार्च तक चलेगा। छह दिवसीय प्रशिक्षण में शिक्षकों को कक्षा एक से दो और कक्षा तीन से पांच तक स्कूलों को उपलब्ध कराए गए फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमरेसी (एफएलएन) कीट पढ़ाने के तरीके बताएंगे जाएंगे। एससीईआरटी ने कहा है कि जिन शिक्षकों को प्रशिक्षण लेना वे 24 मार्च तक आवंटित प्रशिक्षण संस्थान में जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। एससीईआरटी के निदेशक सज्जन आर. ने कहा कि अब तक राज्य के साढ़े चार लाख शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा चुका है। एक बैच में 20 हजार शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाता है। इसी कड़ी ने इन शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने 29 मार्च को गुड फ्राइडे की छुट्टी रद्द करने और 25 मार्च को होली की रद्द कर शिक्षकों प्रशिक्षण पर भेजने को लेकर शिक्षा मंत्री को मेल के माध्यम से शिकायत की है। संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार ने शिक्षा मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि विभाग के एक अधिकारी के इशारे पर त्योहार में शिक्षकों की छुट्टी रद की जा रही है। पहले गुड फ्राइडे की छुट्टी स्कूलों में होती थी। इस बार 29 मार्च को गुड फ्राइडे की छुट्टी रद्द कर परीक्षा ली जा रही है। होली में भी शिक्षकों को छुट्टी रद्द कर प्रशिक्षण के लिए भेजा रहा है। ये शिक्षक 25 मार्च से विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। छह दिवसीय प्रशिक्षण में शिक्षकों को कक्षा एक से दो और कक्षा तीन से पांच तक स्कूलों को उपलब्ध कराए गए। उन्होंने शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। त्योहार में शिक्षकों छुट्टी नहीं मिलना यह धर्म विरोधी नियम है। एससीईआरटी ने कहा है कि जिन शिक्षकों को प्रशिक्षण लेना वे 24 मार्च तक आवंटित प्रशिक्षण संस्थान में जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। एससीईआरटी के निदेशक सज्जन आर. ने कहा कि अब तक राज्य के साढ़े चार लाख शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा चुका है। एक बैच में 20 हजार शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाता है। इसी कड़ी ने इन शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

About Post Author

You may have missed