पटना में दो कारों के टक्कर से भीषण हादसा; दो की मौत, 9 घायल

पटना। राजधानी पटना में शनिवार सुबह साढ़े 9 बजे सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बिहटा थाना के परेव गांव के पास फॉर लेन पर 2 तेज रफ्तार कारों में आमने-सामने भिड़ंत हुई। हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। इसमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बिहटा थाने के परेव गांव के समीप पल पर शनिवार की सुबह में हुई। बताया जाता है कि दोनों कार सवार आमने-सामने से टक्कर मारी है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। हादसे की जानकारी पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची हुई है और मामले की छानबीन कर रही है। शनिवार सुबह साढ़े 9 बजे सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई घायल बताए जा रहे हैं। बिहटा थाना के परेव गांव के पास फॉर लेन पर 2 तेज रफ्तार कारों में आमने-सामने भिड़ंत हुई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि नौ लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। उधर, इस मामले में बिहटा थाना की पुलिस ने बताया कि, मामले की जानकारी मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, इसके साथ ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है। बिहटा आरा मुख्य मार्ग में सह थाना क्षेत्र के परेव गांव के पास ये हादसा हुआ, जहां फोर लेन पर तेज रफ्तार दो कारों की आपस में टक्कर हो गई। घटना में कार सवार नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई है।

 

About Post Author

You may have missed