साइबर अपराधियों ने पटना के युवक को बनाया शिकार, ज्यादा मुनाफा दिखाकर 22 लाख उडाए

पटना।  पटना में साइबर अपराधियों ने एक युवक से 22 लाख रुपए की ठगी कर ली। ज्यादा मुनाफा दिखाकर शातिरों ने युवक को अपना शिकार बनाया। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना में केस दर्ज हुआ है। मामले की छानबीन की जा रही है। कंकड़बाग इलाके के रहने वाले रंजीत कुमार ने लिखित आवेदन में बताया कि व्हाट्सएप पर जीएस फैकल्टी ऑफ फाइनेंस वीआईपी नाम का ग्रुप ज्वाइन किया था। पहले प्ले स्टोर से जीएसक्यूटी डाउनलोड करने को कहा। इस एप को डाउनलोड करने के बाद पत्नी के नाम और मोबाइल नंबर से लॉगिन आईडी बना दिया। मुझे बताया गया कि इस एप के जरिए आप इन्वेस्ट कर सकते हैं। प्रॉफिट देख सकते हैं और रुपए निकाल भी सकते हैं। शातिरों ने मुझे मोबाइल नंबर से कॉल किया। इन्वेस्ट करने के लिए मोटिवेट किया। जिसके बाद मैंने अपने एसबीआई के अकाउंट से कुछ पैसा लगाया। दूसरे दिन अच्छा प्रॉफिट एप पर दिखने लगा। लालच में आकर मैंने अपने अकाउंट से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करके 7 बार में करीब 22 लाख रुपए लगा दिया। पूरा इन्वेस्ट एक महीना के अंदर किया गया। जब पैसा निकालने की कोशिश किया तो अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हुआ। जिस नंबर से मुझे इन्वेस्ट करने के लिए कहा गया था, उस पर मैंने कॉल किया। मुझे कहा गया जितना पैसा आपको निकालना है, उसका जीएसटी भेज दीजिए। फिर आप पैसा निकाल सकते हैं। जिसके बाद मुझे शक हुआ। मैं लगातार पैसों के लिए फोन करने लगा। बाद में उनके सारे नंबर बंद आने लगे। मैं वो एप भी नहीं खोल पा रहा था। जिसके बाद मुझे शक हुआ, फिर साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है। साइबर थाना के इंस्पेक्टर मनीष कुमार झा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आवेदन में दिए गए नंबरों और बैंक अकाउंट को खंगाला जा रहा है। जिस अकाउंट में पैसा भेजा गया है उसका पता लगाया जा रहा है। बैंक से डिटेल आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author

You may have missed