जमुई में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत से मचा हडकंप, दहेज के कारण हत्या की आशंका

बिहार। जमुई एक नवविवाहित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने फोन पर मृतक महिला के परिजनों को घटना की जानकारी दी। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक महिला की पहचान चांदनी कुमारी 21 वर्ष पति राहुल कुमार के रूप में हुई है। मृतक महिला की मां राधिका देवी ने बताया कि मेरी बेटी चांदनी कुमारी की शादी, झाझा बस स्टैंड चेकनाका इलाके के रहने वाले राजकुमार यादव के पुत्र राहुल कुमार के साथ में 9 महीने पूर्व हिंदू रीति रिवाज़ से किया गया था। लेकिन शादी के बाद से चांदनी का पति और ससुर द्वारा दहेज में कम पैसा देने का ताना मारा जाता था। मेरी बेटी हमेशा फोन करके मारपीट और प्रताड़ित करने की बात कहती थी। हमने कई बार उसके पति को समझाने की कोशिश भी की। लेकिन वह फिर भी प्रताड़ित करता था।

ऐसे में पिछले कुल दिनों से अचानक कुछ दिनों से मेरी बेटी की तबीयत खराब हो गई थी। जिसकी जानकारी ससुराल वालों ने हमें नहीं दी। रविवार को जब मेरी बेटी की मौत हो गई। तो स्थानीय लोगों ने फोन कर हमे इस बात की सूचना दी। मृतक महिला की मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि ससुराल पक्ष ने दहेज के कारण मेरी बेटी की हत्या कर दी। इधर, घटना की सूचना मिलते ही झाझा थाना अध्यक्ष राकेशसरण और झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया। झाझा पुलिस ने बताया कि विवाहिता की मौत हुई है। जिसकी जांच की जा रही है। हत्या या मौत यह जांच का विषय है।

About Post Author