बिहार : ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता के कई ठिकानों पर निगरानी विभाग की छापेमारी, किशनगंज और पटना से भारी कैश जब्त

पटना, राज कुमार। बिहार में इन दिनों आय से अधिक मामले में बिहार के कई पदाधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। तकरीबन बीते 2 सप्ताह से बिहार के अलग-अलग विभागों में कार्यरत पदाधिकारियों के कई ठिकानों पर छापेमारी किए गए हैं और ठिकानों से निगरानी विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगते हुए भारी मात्रा में कैश, जेवरात तथा अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। इसी कड़ी में राजधानी पटना से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय और उनके कैसियर खुर्रम सुल्तान के घर तथा कार्यालय समेत कई जगहों पर आज सुबह-सुबह निगरानी विभाग की टीम में अचानक छापेमारी की। बताया जा रहा है कि आज से अधिक मामले में निगरानी विभाग ने यह छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि बिहार में इनके कई ठिकानों पर छापेमारी के दौरान कई प्रकार के दस्तावेज बरामद हुए हैं वहीं सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार संजय कुमार राय के किशनगंज के ठिकाने से निगरानी विभाग को 4 करोड रुपए तथा पटना के ठिकाने से एक करोड़ कैश की बरामदगी की गई है। हालांकि अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है और ऐसा बताया जा रहा है कि अभी छापेमारी जारी है।

About Post Author