खगड़िया में दुष्कर्म अभियुक्त के घर की कुर्की करने गई पुलिस टीम पर हमला, 175 लोगों पर FIR दर्ज

खगड़िया। बिहार के खगड़िया जिले में बेलदौर थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म मामले के फरार अभियुक्त के घर कुर्की जब्ती करने गई पुलिस पर हमला कर दिया। आक्रोशित आरोपी पक्ष ने पुलिस से नोकझोंक के दौरान मिर्ची पाउडर फेंककर जानलेवा हमला करने की कोशिश की। इस मामले में पुलिस ने 175 लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। महिला थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने बताया कि पुलिस के सहयोग से महिला थाना कांड संख्या 23/21 के नामजद फरारी अभियुक्त दिघौन पंचायत के गांव में मोहम्मद अंसार के पुत्र मोहम्मद बंटी के घर पर कुर्की जब्ती करने गए थे। न्यायालय के आदेश पर ये कार्रवाई की गई थी, लेकिन इस दौरान पुलिस पर हमला कर दिया गया। महिला थानाध्यक्ष का कहना है कि 150 से अधिक की संख्या में महिला-पुरूषों ने लाठी-डंडा से लेस होकर कुर्की जब्ती की कार्रवाई में बाधा पहुंचाई। पुलिस से नोकझोंक की गई। गांव वाले गाली गलौज कर मारपीट करने लगा, किसी तरह हमलोगों ने खुद को बचाया।

About Post Author