केजरीवाल की याचिका पर 15 को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट से मिल चुकी है निराशा

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर 15 अप्रैल (सोमवार) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। आम आदमी पार्टी (आप) के सबसे बड़े नेता ने ईडी की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया है। इसे लेकर सीएम केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। लेकिन उन्हें मंगलवार को हाई कोर्ट से झटका लगा, कोर्ट ने ईडी की गिरफ्तारी को वैध बताते हुए कहा कि जांच एजेंसी के पास कोई खास विकल्प नहीं बचा था। ऐसे में उन्होंने देश की सबसे बड़े अदालत का दरवाजा खटखटाया है। हालांकि उन्होंने तत्काल सुनवाई की मांग की थी। 21 मार्च को ईडी ने सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। बाद में उन्हें कोर्ट ने 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। फिलहाल वह तिहाड़ जेल नंबर दो में बंद हैं। मंगलवार को हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी। ऐसे में अब सोमवार को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। ‘आजतक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से जल्द रिहाई की मांग भी की है। अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को बीते कुछ दिनों में ही कई झटके लगे हैं। मंगलवार को हाई कोर्ट ने उनकी ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ वाली याचिका खारिज कर दी। बुधवार को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट से झटका लगा। कोर्ट ने हफ्ते में वकीलों से पांच बार मुलाकात वाली अर्जी खारिज कर दी। वहीं उनके कैबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद ने बुधवार को पार्टी और पद से इस्तीफा दे दिया। गुरुवार को सीएम केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार को बर्खास्त कर दिया गया। ऐसे में अब अगले हफ्ते 15 तारीख को सुप्रीम कोर्ट में उनकी याचिका पर सुनवाई होनी है। इस मामले में अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को एक ईमेल भेजा था। सिंघवी ने कहा था कि हाई कोर्ट का आदेश (ईडी की गिरफ्तारी वैध है) ऐसे दस्तावेज पर आधारित था जिसे हमसे छिपाया गया। इसे लेकर डीवाई चंद्रचूड़ ने जवाब भी दिया और कहा कि वह आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

About Post Author

You may have missed