भोजपुरी में अश्लील गानों के खिलाफ सुपरस्टार पवन सिंह ने उठाई आवाज, मंत्री बोले- कानून और सेंसर का जल्द होगा निर्माण

पटना। भोजपुरी फिल्म और गानों में अश्लीलता दिखाने का आरोप लगता रहा है। कलाकारों के द्वारा ही कई बार इसको लेकर आवाज उठाई गई है। कल मंगलवार को ही भोजपुरी गायक व अभिनेता पवन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भोजपुरी गीतों के लिए कानून बनाने की अपील की। इस बीच बिहार सरकार में कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री ने कहा है कि चौक-चौराहे पर अश्लील गाने बजाने पर कार्रवाई की जाएगी। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने मंगलवार को ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भोजपुरी गीतों के लिए कानून बनाने की अपील की थी। इस बीच इस मामले पर बिहार सरकार में कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन ने बड़ा बयान दिया है। भोजपुरी फिल्म में अश्लीलता दिखाने पर आलोक रंजन ने कहा है कि इस तरह के मामले पर सरकार संज्ञान ले रही है। भोजपुरी फिल्म और गाने में अश्लीलता बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि चौक-चौराहे पर अश्लील गाने बजाने पर कार्रवाई होगी। साथ ही मंत्री ने कहा कि भोजपुरी के लिए सेंसर बोर्ड बननी चाहिए।
फेसबुक से भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने सीएम नीतीश से की थी मांग
इससे पहले मंगलवार को भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने सीएम नीतीश कुमार से अपील करते हुए फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि बिहार की सभ्यता संस्कृति में भोजपुरी का बहुत ही बड़ा महत्व है। अब गीत-संगीत के माध्यम से जिस तरह जातिवाद का ज़हर बोया जा रहा है, उसपे अंकुश लगना चाहिए, नहीं तो बिहार की प्रतिष्ठा न धार्मिक स्तर पर, न सामाजिक स्तर पर,और न ही राजनैतिक स्तर पर बचाया जा सकता है। भोजपुरी भाषायी कुछ कलाकारों की वजह से बिहार में जातिगत उन्माद न फैले इसके लिए आप, चुकीं हमारे बिहार की आत्मा की तरह हैं इसलिए आपसे आदर सहित अनुरोध है कि कैबिनेट के माध्यम से शीघ्र कोई ऐसा क़ानून बिहार में लाने की कृपा करें। जिससे भोजपुरी भाषा की गरिमा और बिहार के अस्तित्व को बचाया जा सके।

About Post Author