LPG गैस उपभोक्ताओं के खातों में जल्द आना शुरू होगा सब्सिडी का पैसा, IOC ने तैयार किया नया सिस्टम

पटना। बिहार में एलपीजी गैस उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि पिछले कुछ समय से उपभोक्ताओं के बैंक खातों में एलपीजी सब्सिडी का पैसा नहीं जाने पर उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही थी। इसके साथ-साथ बिहार के कुछ उपभोक्ताओं के खाते में सब्सिडी के अनुसार बहुत ही कम सब्सिडी की राशि गई जिसके कारण भी उपभोक्ता को परेशानी उठानी पड़ी थी। इसी कड़ी में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एक बड़ा बयान देते हुए सब्सिडी से जुड़ी बातों को उपभोक्ताओं के सामने रखा है। आइओसी की ओर से कहा गया कि रसोई गैस सब्सिडी भुगतान के लिए नया सिस्टम तैयार किया गया है। इस नए सिस्टम के जरिये अभी सुचारू रूप से कार्य नहीं हो पा रहा है, इस वजह से परेशानी हो रही है।

पूर्व की अपेक्षा बहुत सुधार हुआ है। सितंबर तक की सब्सिडी उपभोक्ताओं के खाते में भेजी जा चुकी है। अन्य महीने की रसोई गैस सब्सिडी भी शीघ्र ही मिल जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक 79.26 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी दी जा रही है। इस संबंध में बिहार एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के महासचिव डा रामनरेश सिन्हा ने कहा है कि सब्सिडी की राशि मिलने में कुछ परेशानी थी। अब बहुत सुधार हो चुका है. जल्द ही नियमित रूप से उपभोक्ताओं को सब्सिडी की राशि मिलने लगेगी।

About Post Author

You may have missed