भोजपुर में सोन नदी में डूबने से दसवीं के छात्र की मौत, परिवार से पसरा मातम

आरा। बिहार के भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के अबगिल्ला गांव स्थित सोन नदी में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृत छात्र टाउन थाना क्षेत्र के काजी टोला मोहल्ला निवासी मो।वकील कुरैशी का 22 वर्षीय पुत्र याकूब कुरैशी उर्फ मुन्ना है एवं वह दसवीं कक्षा का छात्र था। मृत छात्र के पिता मो वकील कुरैशी ने बताया कि तीन माह पूर्व वह सहार थाना क्षेत्र के अबगिल्ला गांव अपनी बहन तबस्सुम परवीन के ससुराल घूमने गया था। जहां पर उसकी बहन ने उसे घर पर ही उसे रोक लिया था। रविवार की शाम वह गांव के कुछ लड़कों के साथ अबगिल्ला गांव स्थित सोन नदी के किनारे गया था। जाने के बाद वह सोन नदी में नहाने लगा। सोन नदी में पानी अधिक गहरा होने के कारण वह उसमें डूब गया। इसके बाद उनकी बेटी द्वारा इसकी सूचना उन्हें दी गई। सूचना पाकर परिजन अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे। इसके बाद ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद उसके शव को सोन नदी से बाहर निकल गया। इसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। बताया जाता है कि मृत छात्रा अपनी दो बहन व एक भाई में दूसरे स्थान पर था एवं अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था। मृत छात्र के परिवार में सिर्फ दो बहन नसीबुल निशा एवं तबस्सुम परवीन है। मृत छात्र की मां तैयब खातून की मृत्यु 15 वर्ष पूर्व हो गई थी। घटना के बाद मृत छात्र के घर में हाहाकार मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृत छात्र के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

About Post Author

You may have missed