पटना से लापता 13 वर्षीय बच्ची बक्सर से बरामद, दो नाबालिक अपहरणकर्ता गिरफ्तार

पटना। राजधानी पटना से 13 अप्रैल को एक नाबालिग बच्ची गायब हुई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची को बक्सर स्टेशन से बरामद कर लिया। बच्ची को बहला फुसला कर आसपास के रहने वाले एक नाबालिग लड़की और एक नाबालिग लड़के को भी पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस तीनों को लेकर पटना आ गई है। पुलिस अपहृत बच्ची को उसके माता पिता को सौंप दिया साथ ही दोनों अपहरणकर्ता नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है। शास्त्री नगर थाना क्षेत्र डीएसपी साकेत कुमार ने बताया कि शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के समनपुरा इलाके से 13 अप्रैल की रात नाबालिग बच्ची अचानक गायब हो गई थी। जिसकी लिखित शिकायत परिजनों द्वारा शास्त्री नगर थाने में दर्ज कराया गया। मामले की जानकारी मिलते हैं शास्त्री नगर थाने की पुलिस में 5 सदस्य टीम का गठन किया गया और टीम नाबालिग की खोज में निकल गई। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक और मानवीय सूचना के आधार पर लापता बच्ची को ढूंढने लगी। पुलिस को सूचना मिली की बच्ची को लेकर बक्सर गए हैं। पुलिस बक्सर के लिए रवाना हो गई। पुलिस ने अपहरणकर्ता के मोबाइल लोकेशन को भी लगातार ट्रैक करती रही। पुलिस ने बच्ची को सकुशल बक्सर स्टेशन से बरामद किया। दो नाबालिग को हिरासत में भी लिया गया है। पटना पुलिस ने सकुशल बच्चों के बरामद कर थाने लाई है। डीएसपी साकेत कुमार ने बताया बताया कि नाबालिग को बहला फुसला कर ट्रेन से बक्सर ले जाया गया था। डीएसपी ने इस मामले में प्रेम प्रसंग की बात को नकार दिया।

About Post Author

You may have missed