PU में परीक्षा तिथि में बदलाव की मांग को लेकर छात्रों का हंगामा, छात्रसंघ के अध्यक्ष ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा

पटना। पटना यूनिवर्सिटी में गुरुवार को बड़ी संख्या में छात्रों ने परीक्षा तिथि बदलाव की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है। वही पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष आनंद मोहन ने कुलपति गिरीश कुमार चौधरी को एक ज्ञापन सौंपा है और परीक्षा की तिथि में बदलाव करने की मांग की है। बता दे की UG पार्ट थर्ड की परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू हो रही है। परीक्षा 27 अप्रैल 2023 तक चलेगी। वही इस बीच ईद का भी त्योहार है और ऐसे में छात्रों का कहना है कि परीक्षा में किसी भी तरह का गैप नहीं दिया गया। वही छात्रों का कहना है कि 24 अप्रैल से परीक्षा शुरू होकर 27 अप्रैल तक चलेगी। बता दें कि 24 अप्रैल को पेपर 5, 25 अप्रैल को पेपर 6, 26 अप्रैल को पेपर 7, 27 अप्रैल को पेपर 8 की परीक्षा होगी। वही परीक्षा एक पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए मगध महिला कॉलेज, बीएन कॉलेज, पटना कॉलेज, वाणिज्य महाविद्यालय, पटना साइंस कॉलेज, पटना लॉ कॉलेज, पटना ट्रेनिंग कॉलेज, वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज को सेंटर बनाया गया है। वही प्रदर्शन के दौरान छात्र संघ के अध्यक्ष आनंद मोहन, महासचिव विपुल कुमार, बी.एन. कॉलेज के काउंसलर प्रकाश तिवारी, छात्र JDU महासचिव मो. नेमतुल्लाह उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed