प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद पटना एयरपोर्ट पर सख्ती बढ़ी, एयरपोर्ट परिसर में मास्क लगाना अनिवार्य

पटना, (आकांक्षा पॉल)। इस समय राजधानी पटना के साथ ही देशों अन्य के राज्यों में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। वही कोरोना संक्रमण में वृद्धि के बाद पटना एयरपोर्ट पर सख्ती देखी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, यहाँ यात्रियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। वही बाहर से आने वाले यात्रियों के जांच को सुनिश्चित करने के लिए पटना एयरपोर्ट पर CISF जवानों की भी तैनाती की गई है। इसके साथ-साथ प्रदेश जाने वाले यात्रियों को बिना मास्क के एयरपोर्ट पर एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही पटना एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की जांच भी की जा रही है। वही राजधानी पटना में बढ़ते संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम भी एयरपोर्ट पर तैनात कर दी गई है। वही प्रदेश में कोरोना से बचाव और टीकाकरण को वृद्धि करने के सिलसिले में जिला प्रशासन लोगों को लगातार जागरूक करने का काम कर रही है।

About Post Author

You may have missed