जनता दरबार में आई कोरोना का मुआवजा राशि नहीं मिलने की शियाकत, सीएम बोले- आश्चर्य है, जल्दी देखिये

पटना। राजधानी पटना में जनता के दरबार में सीएम नीतीश ने आज शिक्षा, स्वास्थ्य, निगरानी आदि कई विभागों से जुड़ी समस्याओं पर लोगों की फरियाद सुनी। वही इसी बीच जनता दरबार के बाहर भी कई लोग दिखे। इन्हें अंदर जाने नहीं दिया गया। नियमानुसार जिन लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है और जिन्हें बुलाया गया है। वहीं इसमें शामिल हो सकते हैं। इसका प्रसारण जनसंपर्क विभाग ने सोशल मीडिया पर किया गया।

वही एक व्यक्ति ने शिकायत की कि उसको बायीं आंख से नहीं दिख रहा है और दिव्यांगता का प्रमाण पत्र चाहिए पर नहीं दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को फोन पर कहा कि सीवान के व्यक्ति का मामला है इनको दिव्यांगता प्रमाण पत्र चाहिए। वही कई मामले कोरोना से मौत के बाद मुआवजा नहीं मिलने वाले भी सामने आए। जानकारी के अनुसार, आरा की महिला ने बताया कि पति की मृत्यु कोरोना से हो गई है लेकिन मुआवजा राशि नहीं मिली है। सदर अस्पताल आरा से एक अन्य व्यक्ति भाई की कोरोना से मौत का मामला लेकर आया। मुख्यमंत्री ने फोन करके अफसर को कहा कि कोरोना से जुड़ी राशि के लिए मामले अभी भी आ रहे हैं। इसको ठीक से देखिए।

About Post Author

You may have missed