राहुल गांधी के समर्थन में पटना के ईडी ऑफिस के बाहर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, दिल्ली में पार्टी ऑफिस के बाहर 144 लागू

पटना। देश में मनी लॉन्ड्रिंग केस में राहुल गांधी सोमवार को नई दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए। इस दौरान दिल्ली में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस से उनकी गहमागहमी हुई और कुछ नेताओं को हिरासत में लिया गया। दूसरी ओर, राहुल गांधी के समर्थन में बिहार कांग्रेस के नेता भी सड़क पर उतर गए। उन्होंने पटना स्थित ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने सोमवार को राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर ईडी द्वारा समन किए जाने के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया। जिसको लेकर बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत कई नेता और कार्यकर्ता सुबह पटना स्थित ईडी दफ्तर के बाहर पहुंच गए। सभी ने दफ्तर के बाहर बैठकर राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी की। नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी को इस केस में जान बूझकर फंसाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सुबह करीब 11 बजे दिल्ली स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे। ईडी ने उन्हें नेशनल हेराल्ड केस में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में समन किया था। इससे पहले कांग्रेस ने देशभर में प्रदर्शन का ऐलान किया। दिल्ली में भी कांग्रेस के बड़े प्रदर्शन की संभावना को देखते हुए पुलिस ने पार्टी दफ्तर के बाहर धारा 144 लागू कर दी। वही पी चिदंबरम, दिग्विजय सिंह, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रमोद तिवारी, रणदीप सिंह सुरजेवाला, इमरान प्रतापगढ़ी समेत कई नेताओं को पुलिस ने कांग्रेस कार्यालय नहीं जाने दिया और उन्हें हिरासत में ले लिया गया हैं।

About Post Author

You may have missed