जदयू प्रदेश अध्यक्ष के बदले सुर, उमेश कुशवाहा ने लालू परिवार पर ED की कार्रवाई को बताया जायज

पटना। बिहार में एनडीए सरकार बनते ही जदयू प्रदेश अध्यक्ष के सुर बदल गए है। जदयू-राजद नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। ED की कार्रवाई पर भी JDU के सुर बदल गए हैं। पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव व फिर आज तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि ईडी अपना काम कर रही है। भ्रष्टाचार से तो लालू परिवार का पुराना लगाव रहा है। कुशवाहा ने आगे कहा कि ईडी की कार्रवाई से घबराना नहीं चाहिए। उनके लिए तो यह पहली बार नहीं हो रहा है। कोई नई बात नहीं है। कानून अपना काम कर रही है। वही पहले केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप JDU के तरफ से भी केंद्र सरकार पर लगाया जाता था, लेकिन अब जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा टिप्पणी करने से बच रहे हैं। तेजस्वी यादव की ओर से विज्ञापन निकालकर बिहार में नौकरी और रोजगार सहित अन्य कामों की उपलब्धि बतायी जा रही है। वही इसपर उमेश कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव 15 साल के RJD शासन काल का तो हिसाब किताब दें कि कितना काम हुआ। हमारे नेता को जब से यहां के लोगों ने सत्ता सौंपा है दिन-रात काम में लगे हुए हैं। उन्हें विकास पुरुष कहा जाने लगा है। कुशवाहा ने आगे कहा अगस्त 2022 से अभी 24 जनवरी तक हमारे सहयोगी दल के मंत्री क्या-क्या कर रहे थे? ठीक हमारे नेता के आचरण के विपरीत काम कर रहे थे। जैसी करनी वैसी भरनी। राहुल गांधी की यात्रा पर कहा कि कुछ दल व परिवार से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। हमारे नेता ने इंडिया गठबंधन आकार दिया लेकिन वे लोग परिवार से बाहर कुछ सोच नहीं पाए।

About Post Author