लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी लोजपा (रा), राजू तिवारी ने एक हफ्ते में मांगी समीक्षा रिपोर्ट

पटना। लोजपा (रा) लोकसभा चुनाव के तैयारी को मूर्त रूप देना शुरू कर दिया है, ताकि बिहार के 40 सीटों पर NDA की जीत सुनिश्चित हो सके। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान के निर्देशानुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों को प्रत्येक जिलों में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक कराकर लोकसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा करने व एक सप्ताह में पूरा रिपोर्ट राज्य कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया है। पार्टी ने पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये जा रहें जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर गांव व गरीबों के बीच प्रचारित-प्रसारित करने का काम एक माह से निरंतर कर रही है। साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ विजन डॉक्यूमेंट को जन-जन में प्रचारित कर रही है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान ने बताया कि पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में कोई कोर-कसर नही छोड़ना चाहती है। बिहार के राजनैतिक घटना क्रम पर पार्टी की पैनी दृष्टि है।

About Post Author