PATNA : एसडीवी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी महत्त्वपूर्ण : निदेशक

पटना,फुलवारीशरीफ। शनिवार को एसडीवी पब्लिक स्कूल, नत्थूपुर रोड, कुरथौल, पटना के प्रांगण में नौवें वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन किया गया। वही इस प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से कक्षा दशम् वर्ग के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बैलून रेस, हर्डल रेस, स्लो साइकिलिंग रेस, रिले रेस, लॉग जंप, हाई जंप एवं टग ऑफ वार जैसे विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया। विजयी प्रतियोगियों को खेल के अंत में विद्यालय के उपनिदेशक अनिल कुमार एवं उप-प्राचार्य सुरेश कुमार पाण्डेय ने शील्ड एवं मैडल देकर विजेताओं को पुरस्कृत किया। कबड्डी प्रतियोगिता में गंगा हाउस, टग ऑफ वार में गोदावरी एवं यमुना हाउस के विद्यार्थियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। सबसे अधिक गोल्ड मेडल लेकर यमुना हाउस चैंपियन का खिताब जीता। वही विद्यालय निदेशक राजेश्वर कुमार ने कहा कि शारीरिक व मानसिक विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए छात्र-छात्राओं से कहा कि आपको जिस खेल में रुचि है उस खेल में अपना मन लगाएं और बेहतर करें।

वही कुमार ने कहा कि बेहतरीन खेलकूद का प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को विद्यालय की ओर से प्रोत्साहित भी किया जाएगा। वही इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के अध्यक्ष सुधीर कुमार उपस्थित थे। विद्यालय के उपनिदेशक एवं उप-प्राचार्य ने मुख्य अतिथि के साथ बैलून उड़ाकर एवं मशाल जलाकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में उप-प्राचार्य सुरेश कुमार पाण्डेय ने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद के प्रति उत्सुकता को बढ़ाने की बात कही एवं विभिन्न प्रकार के खेलों की महत्ता पर प्रकाश डाला। विद्यालय में दर्शक के रूप में भाग लेने वाले प्रतियोगियों के अभिभावकगण भी मौजूद थे। उन अभिभावकों ने भी बच्चों की शारीरिक क्षमता के विकास के लिए खेलकूद प्रतियोगिता को करते रहने की बात कही। विद्यालय के अंग्रेजी के शिक्षक गोपाल झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

About Post Author

You may have missed