नवादा में अजीबोगरी मामला : मोबाइल चलाने से मना करने पर बेटे ने पिया डेटॉल, हालत नाजुक, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल 

नवादा। बिहार के नवादा से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। नावादा जिले में एक किशोर को मोबाइल चलाने के लिए पिता के द्वारा डांट लगाई। इसके बाद किशोर ने गुस्से में आकर डेटॉल से भरी पूरी बोतल गटक ली। जिसके बाद किशोर की हालत बिगड़ने लगी। वही आनन-फानन में बच्चे के माता-पिता ने किशोर को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां किशोर की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है। वही यह घटना नवादा के नगर थाना क्षेत्र के मोगलाखार मोहल्ले की है। मिली जानकारी के मुताबिक मो। अली रजा नामक किशोर को उसके पिता ने मोबाइल चलाने से मान किया। जिसके बाद गुस्से में आकर अली रजा ने पहले खुद को कमरे में बंद कर लिया। उसके बाद कमरे में रखी डेटॉल से भरी एक बोतल को पी लिया। वही डेटॉल पीने के बाद किशोर की हालत बिगड़ने लगी। जिसके बाद अली रजा के परिजन उसका इलाज कराने के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल ले गये। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद किशोर को पावापुरी विम्स रेफर कर दिया है। फिलहाल किशोर की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है।

वही इस घटना के बारे में किशोर के पिता मो। बबलू ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को मोबाइल पर किसी से घंटो देर तक बात करते हुए देखा। इसके बाद जब उसने अपने बेटे से मोबाइल मांगा और डांट लगायी तो गुस्से में आकर उसने डेटॉल की पूरी बोतल पीली। फिलहाल किशोर की हालत गंभीर बतायी जा रही है। बताते चले की सुबह से शाम तक मोबाइल में जुड़े रहने की वजह से तमाम बीमारियां सामने आ रही है। एक ताजा रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि लगभग 50 प्रतिशत बच्चे मोबाइल फोन अडिक्टशन से ग्रसित हैं। समय रहते इसका उपाय नहीं किया गया तो हो सकते हैं घातक परिणाम सामने आ सकता है। वही डाक्टरों का कहना है कि ज्यादा मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाले बच्चे परिवारों और रिश्तेदारों से अलग-थलग रहने लगते हैं। मोबाइल फोन बच्चों को चिढ़चिढ़ा बना रही है। पढ़ने लिखने में मन नही लगता और बच्चे अनिद्रा के शिकार होने भी लगे हैं। इसलिए समय रहते बच्चों को मोबाइल के लत से बचाने की जरूरत है।

About Post Author

You may have missed